Thursday, June 30, 2011

बड़े धोके है इस राह में .........

बहुत ही पुराना एक गाना है, बाबूजी धीरे चलना, प्यार में जरा संभलना, बड़े धोखे है इस राह में,. इसी तरह से एक गाना और है. - अगर बेवफा तुमको हम जन जाते, खुदा की कसम हम मोहब्बत न करते, प्यार करना जुर्म नहीं है, लेकिन प्यार करना, कितना सही है, ये तय होना चाहिए, खासकर तब जब हम एक ऐसे युग में जी रहे हो जहा हर चीज यूज एंड थ्रो बनती जा रही है तो सोहनी और महिवाल, हीर और राँझा की प्यार कहानी या फिर मुमताज और शाहजहाँ क्र प्रेम कहानी की उम्मीद करना बेमानी है. पिछले कुछ टाइम से महानगरीय जीवन में जो बदलाव आया है उसका नतीजा कुछ ऐसे ही दिख रहा है. मैंने कई ऐसे प्यार करने वालो को देखा है जिसमे या तो लड़की बहुत प्यार करती है तो लड़का धोखा दे देता है और अगर लड़का बहुत प्यार करता है तो फिर लड़की धोखा दे देती है. मेरा ये मानना है की इस तरह के मामले में अगर किसी को धोखा होता भी है तो उसे किसी की शिकायत नहीं करनी चाहिए. हो सकता है लड़की को कोई कमी लड़के में दिखी हो, या लड़की को लड़के में दिखी हो, इसलिए भी अलग हो सकते है. लेकिन आज अगर कोई लड़का प्यार कर के लड़की से अलग होना चाहता है तो उसके ऊपर बलात्कार या फिर धोखा का आरोप लगता है और मामला पुलिस स्टेशन में चला जाता है. जबकि बलात्कार भी हुआ होगा तो दोनों की मंजूरी से. लेकिन इस मंजूरी को प्यार का नाम न दे के बलात्कार का नाम दिया जाता है. समझ में नहीं आता की जब साथ जीने मरने की कसमे खाई, वादे किये, एक साथ बीवी की तरह रही तो बलात्कार कैसे हो सकता? क्या आज कोई संवेदना ( इम्मोशन) नहीं राह गई है? इसी मामले में अगर लड़की भी ऐसा कर क लड़के को छोड़ देती है तो फिर वो बलात्कार का मामला नहीं बनता. हालाँकि कुछ मामलो में लडको ने लडकियों क ऊपर तेजाब दाल के या किसी और तरह से उनकी हत्या कर के बदला लिया है. लेकिन मेरा मानना है की अगर लड़की उन सब बातो, उन नजदीकियों, उन वादों को भूल जाती है तो फिर ये उस पे छोड़ देना चाहिए. मै जनता हु की किसी से एक बार अगर दिल से जुड़ गया कोई तो अलग होना कितना कठिन है, लेकिन या भी होना चाहिए की अगर हमने वादे किये, कुछ पल एक साथ जिए और कुछ जुडाव रहा तो फिर दुनिया को एक तरफ रख क अपने प्यार की नाव को उसी तरह से पार लगाना चाहिए, जैसे समुद्र के बीच लहरों को चीरता हुआ नाविक समुद्र के साहिल पे पहुच जाता है. इसलिए की उसकी मंजिल वही है. वो लहरों से घबराता नहीं है- जैसे हरिवंश राय बच्चन ने कहा है- लहरों से डर के नौका पर नहीं होती, कोशिश करने वालो की हांर नहीं होती. इसलिए अगर किसी ने सच्चे दिल से प्यार किया है तो उसे उसी पे कायम होकर दोनों की नैया को ज़िन्दगी के इस समुद्र से पार लगाने की कोशिश करनी चाहिए.मेरी तरफ से ऐसे लोगो को इतना प्यार मिले, ताकि वो ज़िन्दगी आराम से जी sake धन्यवाद ............BUY