आज जब हमारी राजनीतिक प्रणाली महज २७ फीसदी मुसलमानों के लिए देश की बाजी लगा रही है तो क्या हम ८३ फीसदी हिन्दुओ के लिए हर बच्चे को मोदी नही बना सकते ? पिछले कुछ सालो से अगर हम देखे तो देश में मुसलमानों को जो सुविधा या आरक्षण दिया जा रहा है उतना हिन्दुओ को नही दिया जा रहा है। वोट के लिए हिंदू बहुल राष्ट्र में ही आज हिन्दुओ का अपने अधिकारों को लड़ना पड़ रहा है । बड़े ही दुर्भाग्य की बात है की कुछ राष्ट्र विरोधी मामलो में एक -दो हिंदूओ की हल की गिरफ्तारी के बाद देश भर में यह मुहर लगा दी गई की हिंदू आतंकवाद भी है? हमारा हिंदुस्तान पिछले ५० सालो से आतंकवाद की ज्वाला से टक्कर ले रहा है। अगर हम इतिहास के पन्नो को पलटे तो हर एक पन्ने पर मुस्लिम आतंकवाद का ही दर्शन होता है। यह नही क़हा जा सकता की सभी मुस्लिम आतंकवादी है, लेकिन क्या यह सही नही है की सभी आतंकवादी मुस्लिम है? इसका बहुत ही पुख्ता साबुत है । केवल भारत के ही पास नही, बल्कि अमेरिका, रूस,.जापान, ब्रिटेन सहित सभी देशो के पास है। आज जिस तरह से इस्लामीआतंकवाद पूरी दुनिया के लिए विस्फोट बन कर एक खतरा बना हुआ है, जरुरत है उससे निपटने की। न की वोट के लालच में उसे पलने की।यही नही अगर हम नेशनल क्रीम ब्द्युरो की रिपोर्ट देखे तो उसमे भी मुस्लिम एक नम्बर है। अगर मुंबई, डेल्ही, और उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों की बाते करे तो बंगलादेशी मुसलिमों को राशन कार्ड , वोटर कार्ड दिए गए है । डेल्ही में ३ लाख और मुंबई में ५ लाख बंगलादेशी मुस्लिम है जिनको राशन कार्ड दिया गया है। उत्तर प्रदेश से मुंबई आनेवालों को राशन कार्ड नही मिलता है लेकिन बंगलादेशियों को मिल जाता है। दरअसल ये जो मुस्लिम राजनीती है वो देश को बहुत ही पीछे ले जा रही है। गुजरात में जब ६० राम भक्त जला दिए गए तो उसका दर्द किसी को नही हुआ, लेकिन जब उसके बाद प्रतिक्रिया में हुए दंगे में कुछ मुस्लिम मरे गए तो पूरी दुनिया में मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार का शंख बज गया। स्थिति ये बनी की हमारी २००४ के बाद केन्द्र में आई सरकार कितनी निकम्मी रही की हिंदुस्तान के एक मुख्यमंत्री को जब कई देश वीसा देने से मन कर देते है तो ये ही सरकार मोदी पर हसती है। ये कितना बड़ा दुर्भाग्य है ?
लेकिन अब पूरी दुनिया की आंख खुली रह गई जब बिना किसी देश का दौरा किए मोदी ने इस मंदी में १२ लाख करोड़रूपये का निवेश करवा लिए। ये हिंदुस्तान में अब तक का किसी राज्य में सबसे बड़ा निवेश है। पिछले ७ सालो में देखे तो जितना आतंकवाद पूरे देश में फैला है, और हर राज्य में आतंकी घटनाये हुई है , गुजरात में महज एक बोम्ब ब्लास्ट हुआ है । ये भी मोदी मोदी की एक ऐसी उपलब्धि है, जो सभी के लिए सबक है। अगर दंगे पर काबू पाकर, कोई मुख्यमंत्री अपने राज्य को आर्थिक मोर्चे पैर मजबूत करता है तो आज के समय में उससे सफल कोई और मुख्यमंत्री नही है। इसलिए अगर देश को सफल आर्थिक मोर्चे पैर ले जाना है तो मेरादावा है इस देश का हरबालक मोदी बने, ताकि देश विश्व विजेता बन सके.
Wednesday, February 11, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment